कजाकिस्तान की प्रमुख एयरलाइंस एयर अस्ताना भारत के दूसरे शहरों में
विस्तार की तैयारी में है। कंपनी आने वाले वर्ष में मुंबई समेत देश के
दूसरे शहरों के लिये भी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी फिलहाल कजाकिस्तान के
प्रमुख शहर अलमाती से नयी दिल्ली और राजधानी अस्ताना से नयी दिल्ली के
लिये उड़ान सेवा देती है। भारत के लिये सेवा शुरू होने के तेरह साल पूरे
होने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में एयर अस्ताना के अध्यक्ष और
मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर फोस्टर ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिये महत्वपूर्ण
बाजार है और आने वाले वर्ष में हम अपनी सेवा का विस्तार करेंगे। इसके तहत
2019 में हम मुंबई और अस्ताना के बीच उड़ान सेवा शुरू करेंगे।’’
एयर अस्ताना ने अलमाती और नयी दिल्ली के बीच 2004 में सेवा शुरू की थी।
वहीं दो जुलाई 2017 को एयरलाइंस ने अस्ताना से नयी दिल्ली के लिये सीधी
उड़ान सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि हम कजाकिस्तान से भारत के दूसरे शहरों
में उड़ान सेवा शुरू करने के लिये अवसरों को तलाश रहे हैं। कजाकिस्तान के
सरकारी संपत्ति कोष सामरूक काजायना नेशनल वेलफेयर फंड और ब्रिटेन की बीएई
सिस्टम की संयुक्त उद्यम है। कजाकिस्तान सरकार की इसमें 51 प्रतिशत तथा
बीएई सिस्टम की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी के अनुसार एयर अस्ताना फिलहाल कजाकिस्तान और भारत के बीच हर
सप्ताह 10 उड़ानों का परिचालन करती है। इसमें अलमाती और नयी दिल्ली के बीच
दैनिक उड़ान और अस्ताना और नयी दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें शामिल
हैं। यात्रियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच
यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कजाकिस्तान और भारत के बीच हवाई
यात्रियों की संख्या 2017 में बढ़कर अब तक 43,459 पहुंच गयी जो 2016 के
मुकाबले 43 प्रतिशत अधिक है।
एयरलाइन के पास 31 विमानों का बेड़ा है और 46 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों
समेत कुल 66 मार्गों पर परिचालन करती है। इस मौके पर कजाकिस्तान के भारत
में राजदूत बुलात सारसेनबायेब और एयर अस्ताना के जीएसए (जनरल सेल्स एजेंट)
वीरेन्द्र तेवतिया भी मौजूद थे।
