चीन ने मौसम संबंधी नए उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण


चीन ने मौसम संबंधी नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया, जो दुनिया की सभी मौसमों की तीन आयामी और बहुउपयोगी सुदूरसंवेदी तस्वीरें उपलब्ध कराएगा। लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट ने उत्तरी चीन के शांक्शी प्रांत में तईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से फेंगयुन-3डी उपग्रह के साथ उड़ान भरी। सरकारी संवाद समिति की खबर के मुताबिक, उपग्रह ने अंतरिक्ष की कक्षा में प्रवेश कर लिया।

यह उपग्रह सितंबर 2013 में अंतरिक्ष में छोड़े गए फेंगयुन-3सी उपग्रह के साथ एक नेटवर्क बनाएगा जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी और ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी बढ़ेगी। इस नेटवर्क से चीन के आपदा राहत कार्य को मदद मिलेगी। फेंगयुन-3डी उपग्रह और लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नॉलजी ने विकसित किया है। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 254वां मिशन था।
Previous Post Next Post