भारत, चीन के सैनिक डोकलाम में मौजूद, लेकिन आमने-सामने नहीं: रावत


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत नेकहा कि भारत और चीन दोनों के सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं लेकिन वे आमने-सामने नहीं हैं। जनरल रावत ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों ने अपने सैनिकों को हटा लिया था। दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय तक तनातनी रही थी। यह गतिरोध अगस्त में समाप्त हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘इस शर्त पर सैनिकों को हटाया गया कि दोनों पक्ष अपने सैनिकों को हटाएंगे ताकि आमने-सामने नहीं रहें। इसलिये, सैनिकों को हटा लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीएलए : पीपुल्स लिबरेशन आर्मी: डोकलाम में अब भी है, लेकिन वे हमसे उचित दूरी पर हैं और हम आमने-सामने नहीं हैं।’’ वह आज यहां एक समारोह में मराठा लाइट इनफैन्ट्री की 23 वीं और 24 वीं बटालियन को सम्मानित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
Previous Post Next Post