मोदी सरकार की सौगात, केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा


नई दिल्ली। मोदी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया गया है। कैबिनेट ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने को मंजूरी दे दी है। यह महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार के सभी पेंशनधारकों को भी मिलेगा। सरकार की तरफ से दी गई यह सौगात सभी केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए 1 जुलाई 2017 से प्रभावी हो जाएगी।   5 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता अभी तक महंगाई भत्ते की दर 4 फीसदी थी, जो अब 1 फीसदी बढ़ जाने की वजह से 5 फीसदी हो गई है। मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। यह अहम फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया है। इस तरह, पहले जहां बेसिक पे या पेंशन का सिर्फ 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था, अब वह 5 फीसदी मिलेगा। सरकार कितना पड़ेगा बोझ महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से सरकार पर 2017-18 में कुल 3068.26 करोड़ रुपए का भार आएगा। यह भार जुलाई 2017 से लेकर फरवरी 2018 तक के समय के लिए सरकार पर पड़ेगा।
Previous Post Next Post