प्रधानमंत्री ने नेताजी को उनकी जयंती पर किया सैल्यूट


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि " मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर सैल्यूट करता हूं। उनकी वीरता ने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नेताजी एक महान बुद्धिजीवी थे, जिन्होंने सदैव समाज में हाशिये पर रहने वाले लोगों के हितों और खुशी के बारे में ही सोचा"। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार गौरवान्वित होने का अनुभव महसूस कर रही है कि उसे नेता जी से संबंधित फाइलों को वर्गीकृत करने का अवसर मिला और दशकों से लंबित इस लोकप्रिय मांग को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि नेताजी से संबंधित फाइलें अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 
Previous Post Next Post