सूंघने की क्षमता से जुड़ा है आपकी मौत का राज!


इंसानों की मौत का राज उसकी सूंघने की क्षमता से जुड़ा है. यह बात आपको थोड़ी सी अटपटी जरूर लग रही हो, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में ऐसा दावा किया गया है. शोधकर्ताओं ने अपनी एक रिसर्च में पता लगाया है कि जिन बुजुर्ग लोगों के सूंघने की क्षमता 50 फीसदी से ज्यादा खराब है, वे 10 साल से ज्यादा जीवित नहीं रहेंगे यानी 10 साल के अंदर ही उनकी मौत हो सकती है.

इस शोध में पाए गए तथ्यों​ को मेडिकल से जुड़ी पत्रिका एनल्स आफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है. शोध के दौरान पाया गया कि जिन बुजुर्ग लोगों की सूंघने की क्षमता 46 फीसदी तक खराब थी, उनके 10 साल तक जीवित रहने की संभावना बताई गई. वहीं, जिनके सूंघने की क्षमता 30 फीसदी तक ही खराब थी, उनके जीवित रहने की संभावना 13 साल तक बताई गई.   

इस शोध से जुड़े प्रोफेसर होन्गलेई चेन का कहना है कि बुजुर्ग लोगों में सूंघने की क्षमता में कमी आना बहुत ही सामान्य है, और इसका संबंध मौत से है. इस शोध में सबसे पहले उन संभावित कारणों पर ध्यान देना था, जिनसे मौत की अत्यधिक आशंका जताई गई.
Previous Post Next Post