राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि पद्मावती फिल्म
को लेकर की गयी आपत्तियों और उनसे उपजे विवाद के मद्देनजर सरकार एक कमेटी
बनाने पर विचार कर रही है। कटारिया ने कहा, ‘‘मैं अधिकारियों के साथ एक
बैठक करूंगा जिसमें हम लोग राजस्थान में पद्मावती फिल्म से संबंधित मामलों
पर कमेटी बनाने के लिये विचार करेंगे।’’
कमेटी में संभवतया: इतिहासकारों को सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा।
राजपूत समाज के नेताओं और कई संगठनों ने फिल्म में रानी पद्मावती से जुड़े
ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए इसपर प्रतिबंध
लगाने की मांग की है। भाजपा विधायक और जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य
दीया कुमारी, करणी सेना, बजरंगदल और अन्य का कहना है कि फिल्म में इतिहास
के साथ की गई छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
