नोटबंदी ने भारत विरोधी बलों को झटका दिया: पर्रिकर


पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि नोटबंदी ने भारत विरोधी बलों को झटका दिया है और वित्तीय समावेशिता एवं अर्थव्यवस्थता के संगठित विकास के जरिए गरीब से गरीब को भी सशक्त बनाया। 500 एवं 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के केंद्र के निर्णय के एक साल बाद गोवा के मुख्यमंत्री ने इस कदम की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘वित्तीय समावेशिता एवं हमारी अर्थव्यवस्था के संगठित विकास के जरिए नोटबंदी ने गरीब से गरीब को सशक्त बनाया है।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा,‘‘आतंकवाद और नक्सलवाद बेहिसाब नकदी एवं कालेधन के बल पर फलते फूलते हैं। नोटबंदी ने भारत विरोधी बलों को झटका दिया है।’’ पर्रिकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘नोटबंदी कालेधन का सफाया करने, हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सुशासन स्थापित करने की दिशा में एक सुधारवादी कदम था।’’ पर्रिकर ने नवंबर 2014 से इस साल मार्च तक रक्षा मंत्री के तौर पर सेवाएं दीं। उन्होंने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए मार्च में रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Previous Post Next Post