अमेरिका ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों पर ड्रोन हमले किए हैं। ऐसा पहली बार है जब अमेरिका ने ‘होर्न ऑफ अफ्रिका’ में जिहादियों का निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने एक बयान में कहा कि हमले पूर्वोत्तर सोमालिया में किए गए, जिसमें ‘‘कई आतंकवादी’’ मारे गए हैं। ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ के अनुसार बुका गांव स्थित आईएस के ठिकाने में छह मिसाइलें दागी गईं।
‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ ने अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र पुंटलैंड के कंडला शहर के
अध्यक्ष के हवाले से यह जानकारी दी।जामा मोहम्मद कुर्शी में ‘वीओएए’ से
कहा, ‘‘स्थानीय लोग और चरवाहे हमले से घबरा गए और इलाके से भाग निकले।’’
‘एएफआरआईसीओएम’ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर एंथनी फल्वो एस ने बताया कि
हमले जिस क्षेत्र में हुए वहां कोई नागरिक मौजूद नहीं था। उन्होंने ‘एएफपी’
से कहा, ‘‘उन्होंने (अमेरिका ने) अपने इच्छित लक्ष्यों को ही निशाना
बनाया।’’ उल्लेखनीय है कि सोमालिया में अमेरिका का यह पहला आईएस विरोधी
हमला है। सोमालइिया के समयानुसार पहला हमला देर रात तीन बजे हुआ और दूसरा
हमला करीब 11 बजे किया गया।
