मुम्बई में माफिया सरगना दाऊद की तीन सम्पत्तियां नीलाम


दक्षिण मुम्बई में भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की तीन सम्पत्तियों की आज 11.58 करोड़ रूपये में नीलामी हुई। यह जानकारी इस प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने दी। इन सम्पत्तियों को वित्त मंत्रालय ने ‘स्मगलर्स एंड फारेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (फॉर्फिचर आफ प्रॉपर्टी) एक्ट’ के तहत नीलामी के लिए रखा था।
 
इन तीन सम्पत्तियों में दिल्ली जायका के तौर पर लोकप्रिय होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और डमरवाला इमारत में छह कमरे शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि तीनों सम्पत्ति के लिए सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने सबसे अधिक बोली लगायी। उन्होंने बताया कि रौनक अफरोज होटल के लिए 4.53 करोड़ रूपये, शबनम गेस्ट हाउस के लिए 3.52 करोड़ रूपये और डमरवाला इमारत में कमरों के लिए 3.53 करोड़ रूपये की बोली लगी।
Previous Post Next Post