अमेरिका, चीन के बीच 250 अरब डॉलर के व्यापार सौदों पर हस्ताक्षर


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन यात्रा के दौरान अमेरिका और चीन ने 250 अरब डॉलर से अधिक के सौदों पर हस्ताक्षर किए। इसमें 300 बोइंग विमानों संबंधित समझौता भी शामिल है। 370 अरब डॉलर के व्यापार घाटे और चीन द्वारा कारोबार के लिए अनुचित तरीके अपनाने की आलोचनाओं के बीच यह ट्रंप की पहली यात्रा है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की मौजूदगी में इन सौदे पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

दोनों देशों के बीच हुए सौदों में अमेरिका की बनी चिपसेट, जेटलाइनरों और सोयाबीन की खरीदी शामिल है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीनी और अमेरिकी कंपनियों ने 250 अरब डॉलर से अधिक के व्यापार और निवेश सौदे पर हस्ताक्षर किए। अन्य आधिकारिक मीडिया रपटों के मुताबिक यह आंकड़ा 253 अरब डॉलर है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि तथ्यों से पता चलता है कि चीन और अमेरिका के बीच पारस्परिक आर्थिक और व्यापार सहयोग में काफी संभावनाएं हैं।

Previous Post Next Post