श्रीनगर। कश्मीर मसले के हल के लिए केंद्र की निरंतर बातचीत शुरू करने की घोषणा का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आगे बढने का यही एक तरीका है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर बाद कहा कि गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा कश्मीर मसले के हल के लिए जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से बातचीत शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे।
महबूबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से निरंतर बातचीत की शुरूआत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वार्ताकार नियुक्त किये जाने का स्वागत है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत समय की जरूरत है और आगे बढने का एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में कश्मीर पर की गयी उनकी टिप्पणी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के बारे में 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा था, न गोली से, न गाली से, कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से। केंद्र की तरफ से इसी आधार पर बातचीत की करने की पहल की गयी है।’’
महबूबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से निरंतर बातचीत की शुरूआत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वार्ताकार नियुक्त किये जाने का स्वागत है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत समय की जरूरत है और आगे बढने का एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में कश्मीर पर की गयी उनकी टिप्पणी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के बारे में 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा था, न गोली से, न गाली से, कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से। केंद्र की तरफ से इसी आधार पर बातचीत की करने की पहल की गयी है।’’
