केरल भाजपा कर रही है कन्ननथनम के भव्य स्वागत की तैयारी


तिरूवनंतपुरम। भाजपा की केरल इकाई अलफोंस कन्ननथानम के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार 10 सितंबर को गृह राज्य का दौरा करने पर भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है। पार्टी की एक विज्ञप्ति में आज कहा गया कि प्रदेशाध्यक्ष कुम्मानोम राजशेखरन के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उस दिन नेदुंबासेरी हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करेंगे। उसी दिन एर्नाकुलम जिले के मोवाटुपुझा में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।

नौकरशाही से राजनीति में आए कन्ननथानम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के भी सदस्य है। वह केरल से मोदी सरकार के पहले और एकमात्र मंत्री है। कोट्टायम जिले में मंत्री के गृह क्षेत्र कंजिरापल्ली में पार्टी एक रोड शो का भी आयोजन करेगी। कोट्टायम में कन्ननथानम 12 सितंबर को श्री कृष्ण जयंती के समारोह में भी शिरकत करेंगे। कन्ननथानम के लिए 16 सितंबर को राज्य की राजधानी में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्हें मोदी सरकार में पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रोनिक्स राज्य मंत्री बनाया गया है।
Previous Post Next Post