गोवा : केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस


गोवा : गोवा में एक चुनावी सभा में कथिततौर पर रिश्वत को बढ़ावा देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे बुधवार तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

आयोग ने कहा है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि आठ जनवरी को केजरीवाल ने गोवा में यह बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। राज्य में चार जनवरी से आचार संहिता प्रभावी है। आयोग के मुताबिक केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा और कांग्रेस के लोग पैसा देने आएंगे। लोगों को नई करेंसी में वो पैसा ले लेना चाहिए और महंगाई को देखते हुए पांच की जगह 10 हजार की मांग करनी चाहिए ,लेकिन उन्हें वोट आम आदमी पार्टी को देना चाहिए। 

आयोग ने कहा है कि आप नेता का यह बयान चुनाव में घूस को बढ़ावा देने जैसा है। इसमें कहा गया है कि अगर केजरीवाल 19 जनवरी की दोपहर तक नोटिस का जवाब नहीं देते तो आयोग स्वत: फैसला ले लेगा।  
Previous Post Next Post