तालचेरी : राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कन्नूर जिले में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 30 वर्षीय एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम फेंका गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। भाजपा कार्यकर्ता संतोष पर कल रात उस वक्त हमला किया गया जब वह धर्मादोम के अंदालूर स्थित अपने घर पर अकेला था।
कन्नूर के पुलिस अधीक्षक के पी फिलिप ने बताया कि संतोष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। संतोष ने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था। कन्नूर में 57वां राज्य स्कूल कला उत्सव आयोजित किया जा रहा है, लेकिन घटना के बाद से यहां सभी दुकानें बंद हैं और वाहन भी सड़कों से नदारद है । हमले का विरोध करने के लिए भाजपा ने कन्नूर में हड़ताल का आह्वान किया है।