चेन्नई : जयललिता की तरह दिखने वाली उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में अपने बुआ के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया है। जयललिता के निधन के 42 दिन बाद मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपा ने कहा, "मैं 24 फरवरी को बुआ के जन्मदिन पर इस बारे में अपने प्लान का एलान करूंगी। मैं उनकी जगह किसी और को बर्दाश्त नहीं कर सकती।" इस बीच, AIADMK चीफ शशिकला के पति नटराजन ने कहा है, "मेरी वाइफ ने 30 साल तक जयललिता को प्रोटेक्ट किया, अब अगर मेरी फैमिली राजनीति में है तो इसमें कुछ भी अनैतिक नहीं है।" दीपा जयललिता के बड़े भाई जयकुमार की बेटी हैं। जयकुमार का भी निधन हो चुका है। तमिलनाडु की 6 बार सीएम रहीं जयललिता का 5 दिसंबर को निधन हो गया था। मंगलवार को सत्तारूढ़ AIADMK के फाउंडर एमजी रामचंद्रन का 100वां जन्मदिवस है। इस मौके पर दीपा ने कहा, "मैंने सही वक्त पर राजनीतिक करियर शुरू करने की योजना बनाई है। आज से मैं अपनी जिंदगी का एक नया दौर शुरू कर रही हूं।" दीपा ने कहा, "मुझे कोई भी राजनीति में आने से रोक नहीं सकता। मेरे पास 2 ऑप्शन हैं, पहला- मैं एआईएडीएमके ज्वाइन कर लूं, दूसरा- नई पार्टी बनाऊं। मैं कोई भी फैसला लेने से पहले अपने सपोर्टर्स से बात करूंगी।" "मुझे लेकर चल रही अफवाहें सिर्फ मुझे बदनाम करने की कोशिश है, लोग सच्चाई नहीं जानते। शशिकला के परिवार ने झूठे दावे किए हैं कि बुआ उनकी सलाह लेकर काम करती थीं।"
राज्य में पिछले कुछ हफ्तों से दीपा के जयललिता के साथ पोस्टर्स नजर आ रहे हैं। ये पोस्टर्स AIADMK में दीपा के सपोर्टर्स ने लगाए हैं। इनमें दीपा काे जया की स्टाइल में दिखाया गया है। एआईएडीएमके का एक गुट दीपा को जयललिता की करीबी दोस्त शशिकला नटराजन के मुकाबले में देख रहा है। शशिकला को हाल ही में पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना गया है। उनकी देख-रेख में ही पार्टी काे आगे बढ़ाने का फैसला हुआ है। दीपा ने कहा, "खून का रिश्ता होने के चलते मैंने कई बार बुआ के साथ रहने की कोशिश की। वह ऐसी शख्स थीं जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी।" "यहां तक कि कई लोगों ने साफ तौर पर मुझे उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा।" बता दें कि दीपा ने शशिकला को जया का उत्तराधिकारी बताने और उन्हें पार्टी चीफ बनाने पर दिसंबर में एतराज जताया था। उन्होंने कहा था, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे असंतोष भड़क सकता है। यह गलत है कि बुआ ने शशिकला या उनके किसी रिश्तेदार को उत्तराधिकारी घोषित किया था।" "इसके बजाए बुआ ने उन्हें (शशिकला) राजनीति से बाहर रखा था। जबकि मैं घर की हूं, शशिकला को लेकर गलतफहमी बहुत है।" "शशिकला ने मेरी बुआ के पीठ पीछे और उनकी जानकारी के बिना बहुत कुछ किया। पता चलने पर बुआ नाराज भी होती थीं।"
AIADMK चीफ शशिकला के पति नटराजन ने मंगलवार को त्रिची में कहा, "एमजीआर के निधन के बाद जया को प्रोटेक्ट करने में मेरी फैमिली का अहम रोल था।" "शशिकला ने 30 साल तक जयललिता को प्रोटेक्ट किया, जब उन्हें एमजीआर की बॉडी को देखने की इजाजत नहीं दी गई तो हम उन्हें लेकर फ्यूनरल में गए।"
"जब जयललिता को एमजीआर के फ्यूनरल व्हीकल के पास से हटा दिया गया तो मेरी फैमिली उनके सपोर्ट में आगे आई और पूरी लाइफ उनके साथ रही।" "ब्राह्मण जयललिता को सीएम बनाने के विरोध में थे, सिर्फ हम ही उनके साथ थे। अब अगर मेरी फैमिली राजनीति में है तो इसमें कुछ भी अनैतिक नहीं है।"