करन जौहर मुझे अच्छी तरह समझते है: शाहरूख खान


मुंबई : सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि परिवार के अलावा सिर्फ उनके फिल्म निर्माता दोस्त करन जौहर उन्हें अच्छी तरह समझ सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों से ही करन के करीबी रहे 51 वर्षीय अभिनेता ने करण को ‘अद्भुत प्रतिभा वाला संवेदनशील व्यक्ति’ बताया
शाहरूख ने करन की आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ के कल शाम यहां हुए विमोचन के मौके पर कहा कि किताब का नाम कुछ और हो सकता है जैसे ‘दि गुड बॉय’, ‘दि इंटेलिजेंट बॉय’ या ‘दि ब्यूटीफुल बॉय’
किंग खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह काफी संवेदनशील व्यक्ति है जो किताब का नाम हो सकता है मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं अति संवेदनशील हूं, मैं उलझा हुआ व्यक्ति हूं लेकिन मुझे लगता है कि परिवार के अलावा जो यह बता सकता है कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं वह सिर्फ करन है
उन्होंने कहा, ‘वह समझ सकता है कि आपके मन में क्या चल रहा है वह अत्यधिक प्रतिभाशाली संवेदनशील व्यक्ति है’ शाहरूख ने कहा, ‘किताब का नाम ‘द ब्रेव बॉय’ हो सकता है मैं दृढ़ विश्वास के साथ यह कह सकता हूं वह बहुत अलग है और सिर्फ अनोखे रूप में नहीं. हमारे देश में, जिस दुनिया में हम जीते हैं और जिस समाज का सामना हमें करना पड़ता है, उसमें अलग होना मुश्किल है
शाहरूख ने कहा, ‘जोश और संयम के साथ करन ने जो किया उसे हासिल करना बड़ी उपलब्धियों से परे हैअलग होने के कारण इस दुनिया में दृढ़ता और आजादी से दौड़ना बहुत खास बात है’ करन के साथ अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी हिट फिल्में देने वाले शाहरूख ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जितने लोग देखे हैं उनमें से करन सबसे खूबसूरत व्यक्ति रहेंगे
करण की यह किताब खबरों में है जिसमें उन्होंने अपनी करीबी दोस्त काजोल के साथ संबंधों में आयी खटास, शाहरख के साथ रिश्तों में आये उतार-चढ़ाव और अपनी फिल्मों को अक्सर मिले अभिजात्य वर्ग के तमगे के बारे में बताया है इस किताब की सह लेखक पूनम सक्सेना हैं
इस मौके पर आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शकुन बत्रा, अयान मुखर्जी समेत करण के कई करीबी दोस्त मौजूद थे इस किताब में 44 वर्षीय करन ने दक्षिण मुंबई के फिल्मी परिवार में परवरिश और इंडस्ट्री में आने को लेकर अपनी शुरूआती हिचक के बारे में विस्तार से बताया है
Previous Post Next Post