भारत ने बनाया सर्वाधिक बार 350 का स्कोर बनाने का विश्व रिकार्ड


नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को भारत ने दूसरे एकदिवसीय में 6 विकेट पर 381 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 23 बार 350 का स्कोर बनाने का नया विश्व रिकार्ड कायम कर दिया है। भारत ने पुणे में पहले मैच में 351 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सर्वाधिक 22 बार 350 के स्कोर बनाने के रिकार्ड की बराबरी की और कटक के बाराबती स्टेडियम में 381 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया और नया विश्व रिकार्ड बना दिया। भारत का यह स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सर्वाधिक वनडे रिकार्ड है। इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 398 बनाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम है जबकि भारत ने नवम्बर 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाए थे। 
Previous Post Next Post